सरकार तीन जुमलों के सहारे डाल रही अपने भ्रष्टाचार पर पर्दे
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Surjewala’s Allegation कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार हर नौकरी भर्ती घोटाले को दबाने का कार्य कर रही है। हालत यह है कि जांच में सभी आरोपी सफाई से बच निकलते हैं। अदालतें फटकार लगाती रहती हैं, लेकिन सरकार कोर्ट में सबूत ही पेश नहीं करती और आरोपी छूट जाते हैं। सुरजेवाला सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता कर रहे थे।
सुरजेवाला ने कहा कि एचसीएस मामला भी सरकार व विजिलेंस विभाग पूरा मामला रफा-दफा करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को यह बताए कि एप्लीकेशन पोर्टल-स्कैनिंग-पेपर चेकिंग करने वाली हटाई गई कंपनी को लोक सेवा आयोग की भर्ती का ठेका क्यों व कैसे दिया। हटाई गई कंपनी को क्यों व किस कारण इतनी महत्वपूर्ण भर्तियों का काम दिया गया। इसके साथ साथ अनिल नागर, अश्वनी शर्मा व नवीन को रिमांड से बचाने के लिए प्रतिदिन अलग-अलग तरह की एप्लीकेशन दी गई, जिससे पूरे मामले की जांच प्रभावित हो सके। तीनों आरोपियों को रिकवरी के लिए जिन स्थानों पर लेकर जाना था, वहां पर एक बार भी नहीं ले जाया गया जिससे साफ है कि सरकार की नियत सही नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार जनता के सामने झूठ बोलने की बजाय सच्चाई को सामने लाए।
Also Read : New Guidelines On Omicron एक दिसंबर से ये रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य