इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Petrol Cheap In Delhi दिल्ली सरकार ने बुधवार को राजधानी के लोगों को बड़ी राहत दी। उन्होंने पेट्रोल के दामों में 8 रुपए तक की कमी कर दी है। यह घोषणा दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद की।
Also Read : Omicron Virus हरियाणा में मास्क पहनना अनिवार्य, नहीं तो होगा चालान
यहां वैट अब 19.40% (Petrol Cheap In Delhi)
दिल्ली सरकार ने बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि पेट्रोल पर लगने वाले 30% के वैट को 11% घटाते हुए 19.40 प्रतिशत कर दिया है। अब यहां पेट्रोल की कीमतेंं 8रुपए प्रति लीटर कम हो गई हैं। पेट्रोल के घटे हुए दाम आज आधी रात से लागू होंगे। बता दें कि उन वाहन चालकों को लाभ होगा नोएडा गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि जाकर पेट्रोल भरवाते थे।
Also Read : Omicron Alert पहले जो चपेट में आए, उन्हें अधिक खतरा