होम / New Virus Omicron Effect 15 दिसंबर से शुरू नहीं हो पाएंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

New Virus Omicron Effect 15 दिसंबर से शुरू नहीं हो पाएंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

• LAST UPDATED : December 1, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
New Virus Omicron Effect देशभर में जहां दो वर्षों से कोराना का कहर छाया हुआ है वहीं इसी बीच एक और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी हड़कंप मचा दिया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। दक्षिण अफ्रीकी देशों के अलावा ब्रिटेन-बेल्जियम सहित कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

गत वर्ष 23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हुआ था बंद (New Virus Omicron Effect)

डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि वे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की रफ्तार को देखते हुए स्थिति पर करीब से नजर रख रहे है। पिछले साल कोरोना के चलते 23 मार्च को देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद समय-समय पर कई देशों के साथ सीमित हवाई सेवा शुरू की गई थी।

प्रधानमंत्री ने दिए थे समीक्षा के निर्देश (New Virus Omicron Effect)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर को ओमिक्रॉन को लेकर समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के फैसले की समीक्षा करने के लिए कहा था। पीएम ने विदेश से आने वाले लोगों की सख्त निगरानी करने की बात भी कही थी। इसी बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।

ओमिक्रान काफी चिंताजनक : WHO (New Virus Omicron Effect)

कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीका में पाए गए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने तांडव मचा दिया है। कई देशों में इस खतरनाक वैरिएंट को लेकर गाइडलाइंस बना दी गई हैं, वहीं कई जगह इसे लेकर ऐहतियात बरती जा रही है। वैरिएंट को VOC ने पहले ही वैरिएंट आफ कंसर्न, (WHO) यानि चिंताजनक घोषित किया है।

Also Read : Omicron Alert पहले जो चपेट में आए, उन्हें अधिक खतरा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT