इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron Alert In World विश्वभर में कोरोना वायरस का नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण परिस्थितिया बदलती दिखाई दे रही हैं। विश्व के कई देशों में यह वेरिएंट दस्तक दे चुका है। बेशक भारत में अभी तक इस वेरिएंट का कोई केस सामने नहीं आया लेकिन सरकार द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। वायरस यहां न फैले इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय फ्लाट्स पर भी 15 दिसंबर प्रतिबंद के आदेश आ चुके हैं। पूरे विश्व में इस वायरस की बात की जाए तो अब तक यह 23 देशों में एंट्री कर चुका है। World Health Organisation (WHO) ने इस बात की पुष्टि की है। इन 23 देशों में अमेरिका भी शामिल है जहां ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया। उधर भारत में भी जोखिम की श्रेणी में शामिल विभिन्न देशों से फ्लाइट्स के जरिये पहंचे 3476 यात्रियों में से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके कारण सरकार की चिंता और बढ़ गई है।
केंद्र सरकार ने बताया कि देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर मंगलवार रात के बाद बुधवार शाम तक 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जोखिम की श्रेणी में शामिल पहुंची और इन फ्लाइटों में 3476 यात्री देश के अलग-अलग हवाई अड्डों पर पहुंचे। इनमें से कोरोना संक्रमित पाए गए छह यात्रियों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए संबंधित प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं।
भारत सरकार की ओर से 26 नवंबर को अपडेट की गई सूची के मुताबिक 11 देशों को जोखिम ग्रस्त सूची में रखा गया है। इनमें ब्रिटेन व यूरोपीय संघ के देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, इजरायल और हांगकांग शामिल हैं। पहले इस सूची में बांग्लादेश का भी नाम था, लेकिन अब उसे सूची से हटा दिया गया।
विश्वभर में अगर दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो यहां कोविड से संक्रमित लोगों में 403 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। इसके अलावा संक्रमण दर भी10 फीसदी के पार हो गई है। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों में 87 फीसदी को टीका नहीं लगा है। दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ अब्दुल-करीम ने बताया कि सप्ताह के अंत तक 10,000 से अधिक दैनिक संक्रमण के मामले सामने आ सकते हैं, जिससे अगले दो से तीन सप्ताह में अस्पतालों पर भारी दबाव पड़ सकता है। उन्होंने वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए भीड़ भरे आयोजनों को रोकने की सलाह दी है। अब्दुल-करीम ने कहा कि ऐसा करने से सुपर-स्प्रेडिंग की स्थिति को नियंत्रण से बाहर किया जा सकता है।