इंडिया न्यूज, लाहौल स्पीति।
Snowfall In Himachal हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति के काजा में गुरुवार को बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा, दारचा, कुजुंम दर्रा और काजा में लगातार बर्फबारी जारी है, उधर, केलांग और अटल टनल रोहतांग में फाहे गिर रहे हैं। यहां तक कि कई रास्ते भी बाधित हो गए हैं। बता दें कि बर्फ गिरने के कारण लाहौल-स्पीति के रिहायशी क्षेत्रों में लोगों की चिंता बढ़ गई है।
सड़कों पर बर्फ गिरने से फिसलन का खतरा पैदा हो गया है। केलांग से याचे जा रही निगम की बस गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई और उसे वापस लाना पड़ा है। जिला प्रशासन ने भी सैलानियों को अटल टनल रोहतांग तथा जलोड़ी दर्रा की ओर रूख न करने की हिदायत दी है। किसी भी आपदा को देखते हुए पर्यटक व आम लोग 1077 पर फोन करें।
बारिश और बर्फबारी पड़ने के कारण प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। छह दिसंबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूवार्नुमान है। इसके अलावा शिमला में दिनभर बादल छाए रहने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। जलोड़ी दर्रा के साथ माता बूढ़ी नागिन के कपाट पांच माह के लिए बंद कर दिए गए हैं।
Also Read : Cyclone Alert आंध्र और ओडिशा पर ‘जवाद’ का खतरा