इंडिया न्यूज, रोहतांग।
Snowfall in Atal Tunnel हिमाचल में दिसंबर के इस माह में कल यानि 2 दिसंबर से बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। ज्ञात रहे कि इससे पहले लाहौल स्फीती में कल सुबह से बर्फबारी जारी है जिसके कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया है जिस कारण लोग अलाव जलाकर हाथ सेंक रहे हैं। वहीं इधर प्रदेश के अटल टनल में भी शुक्रवार को लगातार बर्फबारी हो रही है।
गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि में अटल टनल पर भारी बर्फबारी हो रही है वहीं ठंड बढ़ने का साफ असर अब यहां देखा जा रहा है। ये भी बता दें कि सुरंग के बाहर कुछ इंच बर्फ जमा होनी शुरू हो गई है जिस कारण यहां पर फिसलन बढ़ गई है।
हिमाचल प्रदेश में लेह-मनाली मार्ग पर हिमालय के पीर-पंजाल क्षेत्र में रोहतांग पास में स्थित सुरंग पर जाने के लिए पर्यटकों को फिलहाल रोक दिया गया है। बिगड़ते मौसम को देखते हुए ही प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। विभाग का कहना है कि 6 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है। उधर राजधानी शिमला में ठंडक बढ़ गई है।
Also Read: Big Crime In Up बच्ची का अपहरण, फिर रेप और बाद में हत्या
Also Read : Up Accident 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 की मौत