होम / Covid-19 Vaccine Booster Dose जानें किनके लिए जरूरी है बूस्टर डोज

Covid-19 Vaccine Booster Dose जानें किनके लिए जरूरी है बूस्टर डोज

• LAST UPDATED : December 3, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Covid-19 Vaccine Booster Dose देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और नए कोरोना वेरिएंट की दस्तक ने सबको हैरत में डाल दिया है। भारतीय SARS-CoV-2 जेनेटिक्स कंसोर्टियम या INSACOG ने कहा कि 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर की खुराक लेनी चाहिए। बता दें कि लोकसभा में कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा के दौरान सांसदों ने कोविड के टीकों की बूस्टर खुराक की मांग की थी। इसी बीच लैब के वैज्ञानिकों ने यह सिफारिश की है।

वेक्सीन न लेने वालों पर अधिक खतरा (Covid-19 Vaccine Booster Dose)

वैज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए बताया कि वेक्सीन न लेने वाले लोग सबसे पहले टीकाकरण करवाएं। टीका न लेने वाले लोगों पर कोरोना का खतरा अधिक है। वैज्ञानिकों ने इस बारे में भी साफ खुलासा करते हुए कहा कि वर्तमान टीका कोरोना के खरतनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन से लड़ने में उतना ताकतवर नहीं है और 40 से अधिक उम्र वाले लोग बूस्टर खुराक लेने पर विचार जरूर करें।

Also Read: Omicron Update जानें इतने देशों में फैल चुका ओमिक्रोन

बंगाल में बूस्टर डोज परीक्षण की तैयारी (Covid-19 Vaccine Booster Dose)

वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार जल्द ही कोरोना के बूस्टर डोज का परीक्षण करने की योजना बना रही है। कई अस्पतालों और मेडिकल लैब में इसका परीक्षण शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बूस्टर डोज परीक्षण के लिए अभी तक छह अस्पताल आगे आए हैं। इसमें स्कूल आॅफ ट्रॉपिकल मेडिसिन, कॉलेज आॅफ मेडिसिन और सगोर दत्ता अस्पताल, निल रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तीन सरकारी चिकित्सा सुविधाएं हैं, जिन्होंने इस संबंध में रुचि दिखाई है।

Also Read: Air Pollution Effects हरियाणा के चार जिलों में स्कूल बंद

Connect With Us : Twitter Facebook