होम / Delhi CM Announcement दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर होंगे सीसीटीवी

Delhi CM Announcement दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर होंगे सीसीटीवी

• LAST UPDATED : December 3, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Delhi CM Announcement दिल्ली की अरविंद सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी मुस्तैद है इसीलिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि हमारी आप सरकार बनने के सात वर्षों में पूरी दिल्ली में 2.75 लाभ सीसीटीवी लग चुके हैं।

पहले नंबर पर है दिल्ली जहां सर्वाधिक कैमरे लगे (Delhi CM Announcement)

Delhi CM Announcement

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जानकारी दी कि अगर सीसीटीवी कैमरों की लगाने की बात की जाए तो पूरी दुनिया में दिल्ली ऐसी है जहां सर्र्वाधिक कैमरे लगे हैं। उन्होंने बताया कि यह कैमरे सड़कों से हर पब्लिक प्लेस में लगे हैं। वहीं एक संस्था ने सर्वेक्षण कराया था, जिसमें दिल्ली में प्रति स्क्वायर मील में 1826 कैमरे लगे हैं। नंबर दो पर लंदन है, जहां 1138 कैमरे लगे हैं।

महिलाओं की सुरक्षा हुई मजबूत (Delhi CM Announcement)

सीएम ने बताया कि जबसे ये सीसीटीवी लगे हैं महिलाओं की सुरक्षा काफी मजबूत हुई है और वह अपने आपकों काफी सुरक्षित महसूस करने लगी हैं। पुलिस को भी अब अपराध सुलझाने में भी काफी सहायता मिली है।

दिल्ली में इतने और कैमरे लगाएंगे (Delhi CM Announcement)

केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवासियों के लिए आज एक और खुशखबरी है कि हम दिल्ली में 1.40 लाख सीसीटीवी और लगाएंगे जिससे सुरक्षा की नींव को और मजबूती मिलेगी। बता दें कि दिल्ली में अब चप्पे चप्पे पर कैमरे नजर आएंगे।

Also Read: Air Pollution Effects हरियाणा के चार जिलों में स्कूल बंद

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT