इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Kisan Movement Breaking केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बावजूद अभी तक किसानों का आंदोलन थमा नहीं है। किसानों की अब एमएसपी सहित और भी मांगें हैं जिनको लेकर अभी विरोध जारी है। बता दें कि आज दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर अहम फैसला होगा। सिंघु बॉर्डर पर सुबह संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की मीटिंग होगी जिसमें किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन खत्म होगा या नहीं, इसको लेकर बैठक में फैसला लिया जाएगा। अधिकर कानून वापसी होने पर आंदोलन खत्म करने को राजी वहीं कुछ किसान अभी अपनी कुछ मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से किसानों की मीटिंग हुई जिसमें केस वापस लेने पर सहमति बन गई थी, पर मुआवजे पर अभी बात नहीं बनी। जब तक भारत सरकार से बातचीत फाइनल नहीं होती, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। आज बैठक में ही कोई निर्णय लिया जाएगा।