ईमानदारी और भरोसे के साथ कार्य कर रही है टीएमसी
ममता ने सौंपा गोवा विस चुनाव में विजयी बनाने का दायित्व
इंडिया न्यूज, सिरसा।
Ashok Tanwar Statement पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि वर्तमान समय में जैसी राजनीतिक परिस्थितियां बनी हुई हैं, उनमें एक ईमानदार और देश को विकास की डगर पर ले जाने वाली राजनीतिक नेतृत्व की अपेक्षा है और वह केवल तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही दे सकती हैं। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पहली बार डॉ. अशोक तंवर सिरसा पहुंचे। यहां शनिवार को हुडा सेक्टर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से रू-ब-रू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश की राजनीतिक शुचिता को बरकरार रखने के लिए व्यवस्था किए जाने की बेहद आवश्यकता है और इस दिशा में तृणमूल कांग्रेस पूरी ईमानदारी और भरोसे के साथ कार्य कर रही है।
अपनी मजबूत इच्छाशक्ति और नेक कार्यों के बूते ममता बनर्जी शीघ्र ही आने वाले समय में देश की प्रधानमंत्री होंगी। डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि टीएमसी ने पश्चिमी बंगाल से बाहर निकलकर पूरे देश में बेहतर राजनीतिक वातावरण देने का कार्य आरंभ कर दिया है और इसी कड़ी में शुभेंदुशेखर राय को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है।
भाजपा और कांग्रेस को लिया आड़े हाथों (Ashok Tanwar Statement)
भाजपा और कांग्रेस को बड़े राजनीतिक गिरोह की संज्ञा देते हुए पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि भीतर ही भीतर एक दूसरे को मदद देकर राजनीतिक सिंहासन प्राप्त करने के उनके खेल को अब देश की जनता खूब जान चुकी है और यही कारण है कि इन दोनों बड़े राजनीतिक दलों की खराब मंशा का शिकार देशवासियों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीना पड़ा है। इसी सोच के कारण भी देश का विकास उतना नहीं हो पाया, जितना आजादी के बाद होना चाहिए था। पूर्व सांसद ने कहा कि टीएमसी पार्टी ने उन्हें अभी गोवा विधानसभा चुनावों के लिए संगठन को सशक्त बनाने व विजयी बनाने का दायित्व सौंपा है। उनका दावा है कि पश्चिमी बंगाल के बाद गोवा में टीएमसी की सरकार बनेगी।
Connect With Us : Twitter Facebook