होम / Delhi Weather News राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश के अनुमान

Delhi Weather News राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश के अनुमान

• LAST UPDATED : December 5, 2021
Delhi Weather News 

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Delhi Weather News  देश की राजधानी दिल्ली में आज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में अलग-अलग जगह हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इसके कारण अगले सप्ताह अधिकतम तापमान चार डिग्री तक लुढक सकता है। कल दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो-दो डिग्री ज्यादा दर्ज रहा। सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला। उसके बाद तेज धूप निकल आई। सुबह सफदरगंज में दृश्यता स्तर 600 मीटर रह गया था।

कल दोपहर के बाद विजिबिलिटी और तापमान बढ़ा (Delhi Weather News)

दिल्ली में कल दोपहर ढाई बजे के बाद विजिबिलिटी साढ़े तीन किलोमीटर थी। इस स्तर को काफी बेहतर माना जाता है। इस दौरान धूप निकलतने से Maximum और Minimum Temperature में भी इजाफा हुआ।

सफदरजंग मौसम केंद्र में इस दौरान अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।

 जानिए क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी (Delhi Weather News)

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। खासतौर पर शाम के वक्त अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके चलते अगले तीन दिन में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

Read More: International Gita Mahotsav Photoes फोटो के जरिये देखें महोत्सव की कुछ झलकियां

Connect With Us : Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox