होम / 500 crore development projects of Deputy CM : उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

500 crore development projects of Deputy CM : उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 5, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
500 crore development projects of Deputy CM : उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जिला हिसार से संबंधित 500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के तहत विभिन्न सडक़ों का निर्माण, तालाबों का सुधारीकरण, भवन निर्माण, गलियों का निर्माण तथा गांव ढंढूर स्थित 16632 एमटी गोदाम एवं कार्यालय का उद्घाटन किया गया है।

Read More Teacher Made 101 Children Imitators : टीचर के लालच ने ही 101 बच्चों को बना दिया नकलची

20 संपर्क सडक़ों का किया उद्घाटन 500 crore development projects of Deputy CM

500 crore development projects of Deputy CM

उप-मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के आवागमन की बेहतर सुविधा के लिए 50 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित विभिन्न 20 संपर्क सडक़ों का उद्घाटन किया।(500 crore development projects of Deputy CM) इसके अतिरिक्त 271 किलोमीटर लंबी 33 अन्य सडक़ों के सुधारीकरण के कार्य का भी शुभारंभ किया, जिस पर 206 करोड़ रूपये की धन राशि खर्च की जाएगी।

उन्होंने 19 करोड़ रुपये की लागत से तीन भवनों के निर्माण कार्य, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 126.12 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 26 ग्रामीण ज्ञान केन्द्र, 35 आंगनवाड़ी केन्द्र, 10 ग्राम सचिवालय, 47 गलियों का निर्माण तथा 15 विभिन्न विकास कार्यों की मरम्मत संबंधी कार्यो का उद्घाटन किया।

Read More : Human Trafficking : बांग्लादेश से तस्करी के लाई गयी 2 युवतियां, केस दर्ज

7 गांव में ज्ञान केन्द्र का किया शिलान्यास 500 crore development projects of Deputy CM

इसी प्रकार से उप-मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न गांवों में 59.33 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्रे वाटर मेनेंजमैंट फेज-2 के 75 कार्यो, 54 गलियों का निर्माण, 9 आंगनवाड़ी सैंटर, एक बायोगैस प्लांट, 11 तालाब, रजत जयंती पंचायती हाल भवन के रेनोवेशन, 7 गांव में ज्ञान केन्द्र तथा विभिन्न गांवों में करवाए जाने वाले 31 कार्यों का शिलान्यास किया।

Read More Female Sexual Abuse : योन शोषण व कुकर्म के मामले में फंसा पुलिसकर्मी

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज दक्षिणी पेरिफेरल रोड पर सातरोड़ गांव के समीप बालसंमद डिस्ट्रीब्यूट्री के साथ रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास भी किया। इसके निर्माण कार्य पर 34 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Read Also Most Wanted 25000 Prize Criminal Arrested : मोस्ट वांटेड 25 हजार इनामी बदमाश को फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को हिसार हवाई अड्डे पर फेज-3 में कई कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें बुर्जस तथा बार्बेड वायर फेंसिंग कार्य शामिल है।(500 crore development projects of Deputy CM) इन कार्यों पर 285.89 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बरवाला में 948.51 लाख रुपये तथा हांसी में 629.91 लाख रुपये की राशि से बनने वाले नए विश्राम गृह का भी शिलान्यास किया।

Read also : Human Trafficking : मानव तस्करी के आरोप में एक रोहिंग्या गिरफ्तार, राष्ट्र विरोधी ताकतों से संबंध का शक

Connect With Us:-  Twitter Facebook