होम / HPSC Deputy Secretary Sacked in Recruitment Scam : भर्ती घोटाले में फंसे हरियाणा लोक सेवा आयोग के डिप्टी सेक्रेट्री नागर बर्खास्त

HPSC Deputy Secretary Sacked in Recruitment Scam : भर्ती घोटाले में फंसे हरियाणा लोक सेवा आयोग के डिप्टी सेक्रेट्री नागर बर्खास्त

• LAST UPDATED : December 7, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

HPSC Deputy Secretary Sacked in Recruitment Scam : हरियाणा लोक सेवा आयोग की भर्तियों में हेराफेरी और पैसे के लेनदेन में पकड़े गए आयोग के डिप्टी सचिव अनिल नागर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।(HPSC Deputy Secretary Sacked in Recruitment Scam) मंगलवार को ही इस आशय के आदेश राज्य सरकार के मुख्य सचिव की ओर से जारी किया गया है।

हरियाणा के पंजाब से अलग होने के बाद से अभी तक की बड़ी कार्रवाई HPSC Deputy Secretary Sacked in Recruitment Scam

हरियाणा के पंजाब से अलग होने के बाद से अभी तक की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, अब से पहले किसी भी एचसीएस को नौकरी से बाहर नहीं किया गया। एचसीएस और डेंटल डाक्टरों की भर्ती में गोलमाल करने और परीक्षा में पास कराने के बदले में करोड़ों की राशि वसूलने के आरोपित एचसीएस अधिकारी अनिल नागर को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है।

Read Also : Rohtak Bridal Shootout : रोहतक के दुल्हन गोलीकांड में मुख्य आरोपी का बड़ा खुलासा

पैसे की मांग कर आफिस में बुलाया HPSC Deputy Secretary Sacked in Recruitment Scam

नागर हरियाणा लोक सेवा आयोग में उपसचिव के पद पर पर तैनात थे। पैसे की मांग और फोन काल पर आफिस में ही संबंधित व्यक्ति को बुला लेने के बाद नागर को गिरफ्तार कर लिया गया था। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तारी के बाद सरकार ने नागर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

Read Also : 20 Lac Kash and Car Demand by Groom : फॉच्र्यूनर 20 लाख कैश पर अड़ा दूल्हा, नहीं बैठा मंडप में, पीएचडी पास दुल्हन ने कराया केस दर्ज

सरकार की नौकरियों में पारर्शिता व निष्पक्ष भर्ती के दावों पर दाग HPSC Deputy Secretary Sacked in Recruitment Scam

नागर की वजह से सरकार की नौकरियों में पारदर्शिता व निष्पक्ष भर्ती के दावों पर दाग वाली बात रही है। पूरे मामले में विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर हाथों हाथ लपक लिया है। सरकार की भर्ती प्रक्रिया पर अंगुली उठाने के साथ ही लगातार पंचकूला आयोग पर प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।

Read Also Indian Railways : आरक्षण का झंझट खत्म, 10 दिसंबर से जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे यात्री

कई दिग्गज नेता प्रदर्शन करने पहुंचे HPSC Deputy Secretary Sacked in Recruitment Scam

मंगलवार को भी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला सहित कईं दिग्गज नेता प्रदर्शन के लिए पहुंचे हुए थे। नवीन जयहिंद, सैलजा पीसीसी अध्यक्ष इससे सरकार नागर से खासी नाराज है।(HPSC Deputy Secretary Sacked in Recruitment Scam) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आदेश के बाद मुख्य सचिव संजीव कौशल ने एचसीएस अनिल नागर को सरकारी सेवाओं से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए।

ये भी पढ़ें…Omicron variant Case In India अभी तक कुल केस 23

ये भी पढ़ें…Read Also : Beat up Policemen : झगड़ते दंपत्ती को समझाने गए पुलिसकर्मियों को पीटा

Read More: Fire Kills Three Siblings : आग से तीन भाई-बहनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Connect With Us: Twitter Facebook