होम / Corona Protection शादी समारोह में ऐसे करें वायरस से बचाव

Corona Protection शादी समारोह में ऐसे करें वायरस से बचाव

• LAST UPDATED : December 8, 2021

नई दिल्ली।

Corona Protection शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भारत में विवाह समारोह से जुड़े कारोबारी और दूसरे व्यवसाय करने वालों की चिंता बढ़ने लगी है। विवाह समारोह से जुड़े लोगों को डर सता रहा है कि कहीं 2020 की तरह इस बार भी कोरोना वायरस की तरह ओमिक्रॉन का साया समारोहों पर न पड़ जाए। बैंक्वेट हॉल, कैटरिंग की बुकिंग हो रही है। कुछ दिन पहले तक बैंक्वेट हॉल वाले उत्साहित दिखाई दे रहे थे, लेकिन नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने काफी पैसा खर्च करके बैंक्वेट हॉल, वाटिकाएं सजाकर तैयार की हैं पर अब आशंकित हो रहे हैं। वहीं टेंट व वाटिका से जुड़े व्यवसायियों ने कहा कि पहले कोरोना की मार ने परेशान किया। अब किसी तरह से काम-धंधा पटरी पर लौटने लगा तो अब ओमिक्रॉन की दस्तक ने फिर से चिंता में डाल दिया है। कई शादि पार्टियों में तो कोरोना वायरस के नए ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। अगर आप भी शादी करने जा रहे हैं या फिर किसी की शादी में जा रहे हैं, तो कोरोना के इस खतरनाक वैरिएंट से खुद को सुरक्षित रखें। आइए जानते हैं ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों शादी में खुद को कैसे सुरक्षित रखें।

साफ-सफाई पर ध्यान (Corona Protection)

ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच अगर आप शादी में जा रहे हैं तो खासतौर पर बैंक्वेट हॉल आदि की साफ-सफाई पर ध्यान दें। पूरे हॉल को सैनिटाइज करें। बजट के साथ-साथ हॉल कितना सुरक्षित है, इस बात पर भी ध्यान दें। ताकि शादी में आ रहे मेहमान कोरोना से सुरक्षित रह सकें। सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा-निदेर्शों का भी पालन करें।

मास्क और सैनिटाइजर काउंटर लगाएं (Corona Protection)

कोरोनाकाल में हो रही शादियों में सैनिटाइजर काउंटर होना जरूरी हो चुका है। ऐसे में बैंक्वेट हॉल बुक करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि शादी में सैनिटाइजर काउंटर जरूर हो। एक बार आप खाने और ड्रिंक्स का काउंटर भूल जाएं, लेकिन इस दौरान सैनिटाइजर का काउंटर लगाना न भूलें। सभी एंट्री गेट पर सैनिटाइजर हो। इसके साथ ही लोगों को फेस मास्क भी पहनने की सलाह दें।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान (Corona Protection)

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों के बीच सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। शादी में रिश्तेदारों से दूर से मिलें, ताकि आप और आपके रिश्तेदार कोरोना से सुरक्षित हो सकें। हाथ न मिलाएं और अपने साथ सैनिटाइजर जरूर रखें।

फंक्शन्स घर पर करें (Corona Protection)

शादियों में कई तरह के फंक्शन्स जैसे- मेहंदी, हल्दी, संगीत इत्यादि होते हैं, जिसके लिए अगर आप हॉल बुक करने का सोच रहे हैं, तो इस दौरान ऐसा न करें। कोशिश करें कि छोटे-छोटे फंक्शन को घर पर करें और कम मेहमान बुलाएं। दरअसल, बैंक्वेट हॉल आ रहे मेहमानों के लिए कितना सुरक्षित है, यह बता पाना मुश्किल है। इसलिए घर पर इन फंक्शन का लुफ्ट उठाएं।

गेस्ट लिस्ट रखें छोटी (Corona Protection)

शादी एक ऐसा मौका है, जिसमें लोग कई सारे लोगों को बुलाना चाहते हैं। लेकिन अगर आपकी शादी की वजह से वे मेहमान बीमार पड़ गए, तो क्या होगा। इसलिए कोशिश करें कि कम से कम मेहमानों को बुलाएं। आप अपनी शादी में उन्हीं लोगों को बुलाएं, जो आपके करीबी हों। क्योंकि इस दौरान शादी में भीड़ बढ़ाना बिल्कुल सुरक्षित नहीं है।

केटरिंग पर भी दें ध्यान (Corona Protection )

शादी में खाने का डिपार्टमेंट अहम होता है। ऐसे में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच केटरिंग की प्लानिंग सोच समझकर करें। आप ऐसे केटरिंग को बुक करें, तो हाइजीन का ख्याल रखते हों। सेल्फ-सर्विस काउंटर्स का इंतजाम करें। अगर आप चाहें, तो काउंटर्स के बजाय मेहमानों को पैक्ड फूड बॉक्स भी सर्व कर सकते हैं। यह उनके लिए काफी सुरक्षित हो सकता है।

बच्चों को रखें सुरक्षित (Corona Protection)

ओमिक्रॉन वेरिएंट में बच्चों में संक्रमण का खतरा अधिक है। इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों को शादी में ले जाते समय कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। उन्हें मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें। शादी के बीच समय-समय पर हाथ धोने के लिए कहें। ताकि संक्रमण से बचाव हो सके।

Also Read: SKM Emergency Meeting आज खत्म हो सकता है किसान आंदोलन

Connect With Us : Twitter Facebook 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Bhupinder Singh Hooda : पंजाब से ज्यादा हरियाणा का युवा नशे की दलदल में…, सरकार आते ही नशे काे जड़ से उखाड़ फेंकेंगे
Haryana Election-BJP: भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ लौटेगी, बीजेपी नेता किरण चौधरी ने किया बड़ा दावा
Haryana Election 2024: कांग्रेस में वापस आई खटपट की अटकलें, प्रचार में क्यों नहीं दिख रही कुमारी शैलजा
Chandigarh DAV College: ‘अकेले में मिल सकते हैं’, आधी रात को छात्राओं के फोन पर पहुंचा यह मैसेज, कोई और नहीं कॉलेज के प्रोफेसर का था संदेश
Haryana Polls 2024 : सांसद नवीन जिंदल ने किया दावा- नहीं बननी कांग्रेस की सरकार, 8 को भाजपा का पलड़ा ही होगा भारी
Haryana Election 2024: ‘मैं तो चाय पीने गया था’, पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के भतीजे का BJP में यू-टर्न
Haryana Election : चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस ने यहां बरामद किया इतने करोड़ का कैश
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox