होम / Helicopter Crash Latest Update 13 लोगों की मौत

Helicopter Crash Latest Update 13 लोगों की मौत

BY: • LAST UPDATED : December 8, 2021

इंडिया न्यूज, कुन्नूर
Helicopter Crash Latest Update तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को सेना का टक-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। वहीं जैसे ही क्रैश की सूचना अधिकारियों को मिले। तुरंत मौके पर वचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बता दें कि घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में भयंकर आग लग गई। जिसमें अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हेलिकॉटर में जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक. जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांंस नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल सहित कुल 14 लोग सवार थे।

Also Read: Air Crash History जानें कितनी हस्तियां अभी तक जान गवा चुकीं

मारे गए लोगों की फिलहाल पहचान नहीं Helicopter Crash Latest Update

बता दें कि हेलिकॉप्टर दोपहर 12.20 बजे जैसे ही क्रैश हुआ, उसमें आग लग गई। मौके पर जो शव बरामद हुए हैं, फिलहाल उनकी शिनाख्त की की जा रही है, क्योंकि ये लोग 85% तक जल गए हैं।

कम विजिबिलिटी हादसे का कारण Helicopter Crash Latest Update

हादसे की वजह घने जंगल और कम विजिबिलिटी रहे। खराब मौसम के दौरान बादलों में विजिबिलिटी कम होने की वजह से हेलिकॉप्टर को कम ऊंचाई पर उड़ान भरनी पड़ी। लैंडिंग पॉइंट से दूरी कम होने की वजह से भी हेलिकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहा था। नीचे घने जंगल थे इसलिए क्रैश लैंडिंग भी फेल हो गई।

Connect With Us : Twitter Facebook