इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Blast In Laptop रोहिणी कोर्ट नंबर 102 के बाहर गुरुवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक जोर धमाका हुआ। इस दौरान 3 से 4 लोग घायल हो गए। बता दें कि जैसे ही लोगों ने विस्फोट की आवाज सुनी तो सभी को लगा कि कोर्ट में गोली चली है। आवाज सुनते ही सभी लोग भागने लगे।
बता दें कि बाद में खुलासा हुआ कि यह धमाका शॉर्ट सर्किट के कारण लेपटॉप में हुआ था, लेकिन लोग काफी देर तक दहशत में रहे। तुरंत ऐहतियात के तौर पर कोर्ट की सभी कार्यवाही रोक दी गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसका भी ध्यान रख रही है।
जैसे ही हादसा हुआ तो तुरंत दमकल विभाग को इस बारे में जानकारी दी गई वहीं जो लोग घायल हुए उन्हें एंबुलेंस की मदद से नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना के बाद रोहिणी जिले के डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा पुलिस फोर्स के साथ रोहिणी कोर्ट पहुंच गई।
Also Read: Kisan Andolan Update बैठक के बाद हो सकती है आंदोलन खत्म करने की घोषणा