India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Sandeep Singh Controversy : हरियाणा की राजनीति में पल-पल कई रूप नजर आ रहे हैँ। ताजा जानकारी में सामने आया है कि पूर्व मंत्री संदीप सिंह पर जिस जूनियर कोच ने आरोप लगाए थे वह अब पिहोवा से कांग्रेस की टिकट पर लड़ने जा रही है। फिलहाल भाजपा से संदीप सिंह यहां से विधायक हैं।
वहीं आपको यह बता दें कि कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी पिहोवा से लड़ने के लिए आवेदन किया है, लेकिन संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला कोच का नाम जब से सामने आया है तब से राजनीति काफी गर्मा गई है।
राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर करीब 2250 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है जिनमें करीब 400 महिला दावेदार हैं और कांग्रेस कमेटी में 10 अगस्त तक टिकटों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे।
सिरसा की सांसद सैलजा और राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा टिकट के लिए आवेदन नहीं किए, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने उचाना विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन किया है।
यह भी पढ़ें : Haryana Weather News : प्रदेश के 11 शहरों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : अब 10 और फसलों की होगी एमएसपी पर खरीद