India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Panipat Crime News : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने सेक्टर 29 फलौरा कट के सामने जीटी रोड पर नाकाबंदी कर कार सवार एक नशा तस्कर को 400 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जगदीप निवासी कालीरामन पाना समालखा हाल पाम सोसाइटी करनाल के रूप में हुई। आरोपी अफीम को झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर तस्करी कर लाया था। पुलिस टीम ने नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम विशेष सूचना मिली की जगदीप निवासी समालखा हाल किरायेदार करनाल सफेद रंग की स्विफ्ट कार में मादक पदार्थ लेकर करनाल की तरफ से सोनीपत की तरफ जाएगा। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने सेक्टर 29 फ्लौरा कट के सामने जीटी रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
कुछ देर पश्चात सफेद रंग की एक स्विफ्ट कार करनाल की और से आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने इशारा कर कार को रूकवाकर ड्राइवर सीट पर बैठे युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान जगदीप उर्फ जग्गी पुत्र भगत सिंह निवासी कालीरामन पाना समालखा हाल किरायेदार पाम सोसाइटी करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड में पॉलीथिन के अंदर से अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 400 ग्राम पाया गया।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया वह शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त अफीम झारखंड से कम कीमत पर खरीद कर लाया था। वीरवार को वह अफीम को लेकर समालखा आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए अपनी कार में सवार होकर समालखा जा रहा था।
Haryana Banao Abhiyan : नई राजधानी और पृथक उच्च न्यायालय की मांग प्रधानमंत्री तक पहुंची