India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Jammu Kashmir Doda Encounter : जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जहां चार आतंकी ढेर हो गए वहीं एक आर्मी कैप्टन शहीद हो गया। बता दें कि शहीद कैप्टन दीपक सिंह 48 राष्ट्रीय राइफल से हैं। वे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे। मालूम रहे कि पिछले माह 16 जुलाई को भी डोडा के डेसा इलाके में एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हुए थे।
आतंकी जंगल में एक नदी के पास छिपकर फायरिंग कर रहे हैं। असार फॉरेस्ट एरिया में वे एनकाउंटर के दौरान पीछे भाग गए थे। वहां से अमेरिकी एम-4 राइफल और तीन बैग में विस्फोटक भी मिला है।
वहीं हालात को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू में 3000 से अधिक सेना के जवान और BSF के 2000 जवान तैनात किए गए हैं। इतना ही नहीं, असम राइफल्स के करीब 1500-2000 जवान भी तैनात किए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार सियोजधार इलाके में आतंकवादी दिखे लेकिन धुंध का फायदा उठाकर ये लोग भाग निकले थे। सियोजधार क्षेत्र में मौसम खराब होने के चलते धुंध इनती ज्यादा थी कि दो फुट की दूरी तक देख पाना मुश्किल हो रहा था। इसके चलते सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान में परेशानी आई। आतंकियों के निकलने के बाद सुरक्षाबलों ने डोडा की तरफ सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया। एक हफ्ता पहले भी डूडू बसंतगढ़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई थी।
यह भी पढ़ें : Bihar Murder News : पारिवारिक कलह के चलते एक ही परिवार के 5 लोग बने काल का ग्रास