होम / Trainee Doctor Murder Case : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हुई हत्या को लेकर डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध

Trainee Doctor Murder Case : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हुई हत्या को लेकर डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध

• LAST UPDATED : August 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Trainee Doctor Murder Case : कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई निर्मम हत्या के विरोध में आज पूरे देश में डॉक्टर्स के सबसे बड़े राष्ट्रीय संगठन नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) के सभी डॉक्टर्स अपने हाथ पर काले बिल्ले लगाकर ओपीडी करके विरोध दर्ज किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए नीमा समालखा (पानीपत) के प्रधान डॉक्टर यादवेन्द्र त्यागी ने बताया कि सरकारी तंत्र जब किसी भी आपातकाल में हमसे सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की अपेक्षा रखते हैं तो मेडिकल फ्रेटरनिटी के सुरक्षा की जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की है।

Trainee Doctor Murder Case : सुरक्षा का माहौल प्रदान करने हेतु सुनिश्चित आश्वासन दिया जाए

उन्होंने बताया कि नीमा समालखा की तरफ से सभी 30 से 35 डॉक्टर्स की यही मांग है कि कलकत्ता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज” में हुई हमारी साथी की निर्मम हत्या के लिए दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले, डॉक्टर के परिवार को उचित न्याय मिले तथा समस्त भारत के डॉक्टर्स को काम करने के लिए शासन और प्रशासन एक सुरक्षा का माहौल प्रदान करने हेतु सुनिश्चित आश्वासन दिया जाए।

डॉक्टरों ने की घटना की कड़ी निंदा

इसी के चलते आज सभी डॉक्टरों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए काले बिल्ले लगाकर विरोध दर्ज कराया। प्रधान ने बताया कि ये जघन्य अपराध है और हमारी सरकार से मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के अलावा डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि डॉक्टर समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।

Vidhan Sabha Chunav 2024 : विस चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू, जानिए क्या रुकेगा, क्या जारी रहेगा?

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 1 चरण में होगा विधानसभा चुनाव, 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव का एलान,देखें पूरा शेड्यूल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT