India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Vidhan Sabha Elections 2024 : निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सिरसा में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है और दावेदारों ने टिकट के लिए दौड़-धूप शुरू कर दी है। जिला की पांच विधानसभा सीटों में से हलोपा ने रानियां से धवल कांडा व कालांवाली सीट पर हरमंदर मराड़ को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं जेजेपी ने डबवाली सीट से दिग्विजय चौटाला को उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी, कांग्रेस, आप व इनेलो ने अभी तक पांचों सीटों में से किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। वैसे सिरसा सीट पर हलोपा सुप्रीमो एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा का चुनाव लड़ना तय है। इसी प्रकार ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला का चुनाव लड़ना भी तय माना जा रहा है। कांग्रेस की ओर से सिरसा सीट पर वरिष्ठ नेता राजकुमार शर्मा टिकट की दावेदारी में सबसे आगे चल रहे हैं। उनके अलावा वीरभान मेहता, नवीन केडिया, अमीर चावला सहित 15 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया हुआ है।
ऐलनाबाद सीट पर वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा चुनाव लड़ने का पूरा मन बना चुके हैं। गोबिंद कांडा का कहना है कि पार्टी उन्हें जहां से भी टिकट देगी वे लड़ने के लिए तैयार हैं। ऐलनाबाद सीट पर वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा के अलावा मीनू बेनीवाल भी दावेदारी जता रहे है। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी जिला की पांचों सीटों में से एक भी सीट जीत नहीं पाई थी। 2019 के चुनाव में बीजेपी का हलोपा से गठबंधन नहीं था,लेकिन अब हलोपा एनडीए का हिस्सा है। ऐसे में चर्चा है कि हलोपा के सहयोग से बीजेपी का इस बार खाता खुल सकता है।
विस चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना होगा। एक अक्टूबर 2024 को चुनाव होंगे तथा 4 अक्टूबर को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
जिला की पांच विधानसभा सीट सिरसा,ऐलनाबाद, रानियां, कालांवाली व डबवाली के लिए चुनाव होंगे। ऐसे में हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा व 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
2019 के विधानसभा चुनाव में सिरसा सीट पर हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जीत दर्ज की थी। रानियां से आजाद उम्मीदवार के रूप में रणजीत चौटाला विजयी हुई थे। ऐलनाबाद सीट पर अभय चौटाला,कालांवाली सीट पर शीशपाल केहरवाला व डबवाली सीट पर अमित सिहाग ने जीत दर्ज की थी।
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा का कहना है कि इनेलो और बसपा में गठबंधन हुआ है। ऐसे में विस चुनाव में ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और गठबंधन की सरकार बनेगी। अभी दोनों पार्टियों की संयुक्त रूप से पूरे हरियाणा में लोकसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठकें हो रही हैं। अल्पमत की फजीहत से बचने के लिए चुनाव की घोषणा करवाई गई है क्योंकि 12 सितंबर तक अल्पमत के लिए सदन की बैठक बुलाई जा सकती थी।
Devender Babli Resigns JJP : देवेंदर बबली ने जजपा से इस्तीफा दिया