India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Murder After Kidnapping : दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने मृतक के हाथ पैर कपड़े से बांधकर उसे नहर में फेंक दिया गया, वहीं जांच में सामने आया है कि अपहरणकर्ताओं ने युवक का अपहरण करने के बाद परिजनों से पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की और साथ की धमकी दी कि अगर फिरौती की रकम नहीं दी तो युवक की हत्या कर देंगे।
जहां परिजन फिरौती के पैसों के जुगाड़ करते रहे, इतने में ही उन्हें उनके बेटे का शव नहर से बरामद हुआ। घटना के बाद पुलिस ने फिरौती की रकम लेने आए एक आरोपी को पकड़ उससे पूछताछ शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने आज बोर्ड बनाकर मृतक पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी मुताबिक मृतक दीपक (32) दिल्ली का रहने वाला था और दिल्ली जल बोर्ड का कर्मचारी था। दीपक 16 अगस्त को रोहतक जिले के सांपला में आईटीआई में परीक्षा देने के लिए आया था। वहीं कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और परिजनों से फिरौती की मांग की।
पहले आरोपियों ने फिरौती की रकम बहादुरगढ़ लाने के लिए कहा, लेकिन बाद में रोहतक बुलाया उसके बाद उन्हें नांगलोई बुलवाया। उसके बाद फिर बहादुरगढ़ आने के लिए कहा तो दो आरोपी फिरौती की रकम लेने आए, तभी उनमें से एक को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया और उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस ने मृतक के युवक का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया है। अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद सारे मामले का खुलासा होगा।
Kurukshetra News : सो रहे परिवार पर अचानक गिरी छत, एक बच्ची की मौत, पांच घायल
Panipat Crime News : एक मां ने अपने बच्चे को नहर में फेंक दिया, महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं