India News Haryana (इंडिया न्यूज़),Trainee Doctor Rape-Murder Case : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर जहां देशभर में डॉक्टरों के प्रोटेस्ट का आज 9वां दिन है, वहीं रविवार को सुप्रीम कोर्ट ने खुद ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस मामले में संज्ञान लिया है। 20 अगस्त, मंगलवार को सुबह 10.30 बजे चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच मामले की सुनवाई भी करेगी। बेंच में सीजेआई के अलावा जस्टिस जेबी पादरीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा रहेंगे। वहीं मामले में अभी सीबीआई टीम ने रविवार को राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की 3डी लेजर मैपिंग की है।
वहीं मामले की जांच कर रही CBI ने बताया कि आरोपी संजय का साइकोलॉजिकल टेस्ट किया गया। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) से मनोवैज्ञानिक और व्यवहार विश्लेषकों की 5 मेंबर्स की टीम यह टेस्ट कर रही है। इससे पता चल सकता है कि जघन्य अपराध को लेकर आरोपी संजय की क्या मानसिकता थी। उल्लेखनीय है कि बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में हिंसा हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन तेज किया।
वहीं दिल्ली में हुए निर्भया कांड की पीड़िता की मां ने शनिवार को कहा- 2012 से अब तक कुछ नहीं बदला है। ममता अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं। ममता को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जब तक केंद्र और राज्य सरकारें हैवानियत करने वालों को अदालत से तत्काल सजा दिलाने को लेकर गंभीर नहीं होंगी, तब तक आए दिन देश के इस तरह की घटनाएं सामने आती रहेंगी।
Kolkata Hospital Doctor Rape Murder : रेप के बाद की गई ट्रेनी डॉक्टर की हत्या