India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Major Road Accident in Karnal : हरियाणा के जिला करनाल में राखी के पर्व के एक दिन बड़ा हादसा हो गया। जी हां, यहां एक भाई को राखी बांधने जा रही महिला और उसके पति दोनों की ही सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें कि हादसा उस दौरान हुआ जब दोनों बाइक पर सवार थे और गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। बस चालक दोनों को कई फुट तक घसीटता हुआ आगे ले गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमॉर्टम हाउस में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन को लेकर रविवार देर रात साढ़े 9 बजे दंपती तरावड़ी में मामा के घर जा रहे थे। बेटा भी उनके पीछे-पीछे आ रहा था कि इसी बीच बासा मोड़ के पास गलत दिशा से एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस आई और माता-पिता को टक्कर मार दी। चालक उसके माता पिता को काफी दूर तक घसीटता चला गया। किसी तरह बस रूकवाई और इसी दौरान चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया।
हादसे में जो दंपती मारा गया है उनकी पहचान मंगा सिंह (48) और पत्नी मनजीत (45) निवासी गांव बांसा के रूप में हुई। हादसे के बाद से त्योहार के दिन मातम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : Kumari Selja : किसान की आय तो दुगनी हुई नहीं सरकार ने दुर्गति करके रख दी: कुमारी सैलजा