India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Last Monday Of Sawan : प्रदेशभर में आज सावन के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। जी हां, सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में अराध्य की पूजा की गई। भक्तजन सुबह से ही मंदिरों की तरफ कूच करते हुए कतारबद्ध अपने अराध्य की पूजा कर रहे थे। लोग पूजन सामग्री बेल पत्तर, पंचामृत, गंगाजल, फल, धूप आदि से बाबा का अभिषेक कर रहे थे।
खासकर पौराणिक ऐतिहासिक महत्व के मंदिरों में शिव भक्तों का काफी सैलाब नजर आया। नल्हेश्वर मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा ने बताया कि सावन माह में सोमवार की विशेष महिमा है तथा भक्तजन व्रत आदि रखकर भी बाबा का गुणगान करते हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय धर्म संस्कृति में सावन का विशेष महत्व है। खासकर इसको ऋतुओं का राजा माना गया है और इस महीने सोमवार को व्रत रखने से भाेले बाबा व माता पार्वती प्रसन्न होकर भक्तों की मुराद पूर्ण करती है।
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan : असुरक्षा की भावना से बाहर निकालता है रक्षा बंधन का पर्व : श्री श्री रवि शंकर