India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Former IAS Praveen Kumar : हरियाणा के पूर्व आईएएस और फरीदाबाद के पूर्व डीसी प्रवीण कुमार दो गधे लेकर फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा में घूमते दिखाई दिए। उनका मानना है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने आचार -विचारों पर नियंत्रण खोते जा रहे हैं और वह लोगों को इन गधों के माध्यम से एक संदेश देना चाहते हैं कि लोग अपनी मानसिकता को ठीक करें। अब देखने वाली बात यह होगी फरीदाबाद के पूर्व जिला उपायुक्त के इस काम से लोगों की कितनी मानसिकता में बदलाव देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि लगभग डेढ़ महीना पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़खल विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा भी की हुई है ।
उल्लेखनीय है कि 2001 बैच के आईएएस डॉक्टर प्रवीण कुमार हरियाणा कैडर में कई साल सेवाएं दी। अपने कार्यकाल में अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते थे। उन्ही अनोखे अंदाजों के चलते वह अक्सर लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने रहते थे, लेकिन पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार रिटायरमेंट के बाद भी लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखे अंदाज में ही सड़कों पर उतरे।
इस बार उन्होंने दो गधों का सहारा लिया, जिन्हें वह बड़खल विधानसभा में गली-गली घूमाते और लोगों को मैसेज देते नजर आए उनका कहना है कि लोग इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में जीने का वास्तविक तरीका भूलते दिखाई दे रहे हैं और अपने निजी स्वार्थ के चलते एक दूसरे के शोषण पर उतारू है।
उन्होंने कहा भारत देश ने आविष्कार के नाम पर भले ही चांद पर पहुंचने का काम किया हो, लेकिन लोग अपनी सोच, आचार -विचार को आज भी सीमित संसाधनों में उलझा कर फंसे बैठे हुए हैं। इन्हीं लोगों की सोच को बदलने के लिए पूर्व आईएएस और फरीदाबाद के पूर्व जिला उपयुक्त प्रवीण कुमार ने लोगों की मानसिकता बदलने का यह अनोखा कदम उठाने का फैसला लिया। पूर्व आईएएस और फरीदाबाद के पूर्व जिला उपयुक्त डॉ प्रवीण कुमार के इस अनोखे अंदाज से लोगों की मानसिकता पर कितना प्रभाव पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल लोगों में वह चर्चा का विषय जरूर बने हुए हैं।
BJP Election Committee Meeting : 22 अगस्त को गुरुग्राम में होगी भाजपा चुनाव समिति की अहम बैठक
Kumari Selja : किसान की आय तो दुगनी हुई नहीं सरकार ने दुर्गति करके रख दी: कुमारी सैलजा