India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Jind News : गांव बुढ़ा खेड़ा लाठर में बुधवार रात को खेत में पानी देने गए युवक की रजबाहे में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। गांव बुढ़ा खेड़ा लाठर निवासी अनुज ने बताया कि उसका चचेरा भाई 20 वर्षीय साहिल बुधवार रात को खेत में पानी देने के लिए गया था। खेत में पानी देते समय उसका पांव फिसल गया और वह रजबाहे में गिर गया।
साहिल को तैरना नहीं आता था, इस कारण वह रजबाहे में डूब गया। साहिल को रजबाहे से बाहर निकाल सिविल अस्पताल लेकर आए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और बिसरे को जांच के लिए मधुबन लैब में भेजा गया है। अनुज ने बताया कि साहिल परिवार का इकलौता चिराग था। वह अपने पीछे चार बहनों, माता-पिता को छोड़ गया। साहिल की मौत से परिवार सदमे में है और बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। वीरवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
Jind Crime : दिनदिहाड़े पिस्तौल के बल पर सीएचसी सेंटर संचालक से लूटे एक लाख
Murder in Rohtak : गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, हाथ बंधे मिला शव