India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Aseem Goyal : चुनाव आयोग की तरफ आचार संहिता उल्लंघन के लिए राज्य मंत्री असीम गोयल को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है, बिना प्रशासनिक स्वीकृति के असीम गोयल ने अपने नाम के बैग, घड़ी, कपड़े इत्यादि समान वितरित करते हुए राजनीतिक प्रचार किया है,जो कि आदर्श आचार संहिता के नियमों की उल्लंघना है।
चुनाव आयोग ने राज्य मंत्री असीम गोयल को 1 घंटे में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। बता दें अंबाला सिटी से विधायक असीम गोयल पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता लागू होने के बाद भी रक्षा बंधन पर राखी बांधने के नाम पर महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर बैग, घड़ी और कपड़े बांटे हैं। इएसआई की तरफ से यह नोटिस अंबाला के डीसी की ओर से जारी किया गया है।
Haryana Assembly Election 2024 : राजनीतिक परिवारों के दिग्गज अलग-अलग पार्टियों से टिकट के दावेदार