India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dushyant’s Statement On Election Date : दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव में देरी करने की मांग की है। यह उनकी घबराहट दिख रही है। बिल्कुल साफ नजर आ रहा है कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी 20 सीटों से भी नीचे आ रही है और मुझे नहीं लगता चुनाव आयोग एक बार तारीख को घोषणा करने के बाद उसमें कुछ बदलाव करेगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता आक्रोशित है और बड़ौली का यह बयान की मतदान काम होगा बिल्कुल गलत है। हरियाणा की लोग बीजेपी के खिलाफ है और बहुत ज्यादा संख्या में मतदान करेंगे। दुष्यंत ने कहा कि वह उचाना से चुनाव लड़ने जा रहे हैं और वीरेंद्र सिंह और उनके बेटे को कड़ी टक्कर देंगे, उचाना लड़ेंगे भी और उचाना जीतेंगे भी।
चाहे कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी कितना ही दम लगा ले। दुष्यंत ने कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी के संगठन की मीटिंग चल रही है कि 36 दिन कैसे काम करना है। इस पर रणनीति बनाई जा रही है। इस बार विधानसभा में भी पिछले 2019 के चुनाव की तरह जोर से लड़ा जाएगा। प्रदेश की तरक्की प्रगति के लिए जेजेपी तत्पर है।
Congress United : कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर नहीं मचेगा घमासान, हुड्डा-सैलजा में बनी सहमति