होम / Sonipat News : गोहाना के दलित समाज ने की मुख्यमंत्री के बयान की घोर निंदा

Sonipat News : गोहाना के दलित समाज ने की मुख्यमंत्री के बयान की घोर निंदा

• LAST UPDATED : August 26, 2024
  • जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दलितों के घर जलाने संबंधी मामले का भावी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम से जोड़ा
  • बाल्मीकि समाज ने नायब सिंह सैनी चेतावनी को देते हुए कहा कि आग में घी डालने का काम न करें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जो दलितों के घर जलाने का भावी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम से जोड़ा है, गोहाना का दलित समाज इसकी घोर निंदा करता है। जबकि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा  ने तो जिनके घर जले थे, उन लोगों के नुकसान की भरपाई की थी। बाल्मीकि समाज ने नायब सिंह सैनी चेतावनी को देते हुए कहा कि आग में घी डालने का काम न करें। हमारे आपसी भाईचारे को खराब करने का काम न करें।

Sonipat News : दलितों के पक्के मकानों को झुग्गी-झोपड़ियां बताया था

समाज का आरोपी है कि गोहाना ही नहीं बल्कि हरियाणा को दो बार जलवाने का काम बीजेपी की देन है। 2005 में जब गोहाना कांड हुआ तो बीजेपी के सांसद किशन सिंह सांगवान थे, जिन्होंने दलितों के पक्के मकानों को झुग्गी-झोपड़ियां बताया था। इस कांड में आग लगाने वाले लोगों की अगुवाई करने वाला किशन सिंह सांगवान का बेटा प्रदीप सांगवान था, जो इस कांड में एक साल की सजा काट कर आया है।

हमारे आपसी भाईचारे को खराब करने की कोशिश ना करें

भाजपा सरकार के ऐसे विवादित बयान षड्यंत्र होते है। ऐसे षड्यंत्र के तहत, ऐसे विवादित बयानों के तहत हमारे आपसी भाईचारे को खराब करने की कोशिश ना करें। क्या बीजेपी हाथरस कांड और मणिपुर कांड भूल गई, जिसमें दलित महिलाओं के साथ बलात्कार और निर्वस्त्र घुमाने का काम किया था। इस कांड में भाजपा सरकार का दलित समाज के प्रति सहानुभूति का कोई बयान नहीं आया था। जबकि दलित समाज के लिए खुद राहुल गांधी मौके पर पहुंचे थे।

Dalit Samman Swabhiman Ceremony : बीजेपी के चुनावी मेनिफेस्टों में होगी नई पेंशन स्कीम

MP Kumari Selja : हरियाणा के 22 जिलों में 13 जिले बुरी तरह से नशे की चपेट में : कुमारी सैलजा