होम / India News Haryana Faridabad Adhiveshan Session 2 Update शहर को सुंदर बनाने के लिए सभी लोग तत्पर

India News Haryana Faridabad Adhiveshan Session 2 Update शहर को सुंदर बनाने के लिए सभी लोग तत्पर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 12, 2021

India News Haryana Faridabad Adhiveshan Session 2 Update

संदीप पराशर, फरीदाबाद

मंच पर फरीदाबाद विधानसभा विधायक नरेंद्र गुप्ता नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव उद्योगपति बीआर भाटिया को मंच पर आमंत्रित किया गया। चर्चा के दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कहानी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सभी लोग तत्पर है

India News Haryana Faridabad Adhiveshan Session 2 Update

इसके अलावा हमारे द्वारा जो भी लाइन लगाई गई है अगर उस तक कार्य पूरा नहीं होता है या अपने कार्य में कर्मचारी कोताही करता है तो उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे तो वही नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने कहा कि शहर के नागरिक इस स्वच्छ अभियान में हमारे सहयोग कर रहे हैं ।

India News Haryana Faridabad Adhiveshan Session 2 Update

स्वच्छ फरीदाबाद स्वस्थ फरीदाबाद को लेकर कार्यक्रम चल रहा है ।इसमें हमने शहर के सभी पार्षद एनजीओ संस्थाएं आरडब्लूए आदि का सहयोग लिया है। उन्हीं से इस अभियान को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग व सुझाव मांगे गए हैं। और हम उन सुझावों पर कार्य कर रहे हैं तो वहीं शहर के मशहूर उद्योगपति बीआर भाटिया में चर्चा करते हुए नगर निगम कमिश्नर की तारीफ की साथ ही कहा कि शहर निवासियों पर स्वच्छता चलाने के चलते जुर्माना लगाना इस समस्या का समाधान नहीं है।