India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhan Sabha Election : हरियाणा में भाजपा ने 90 की 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तक़रीबन तय कर लिए हैं। सीएम नायब सैनी की सीट को लेकर अभी मंथन जारी है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी सीएम सैनी को नारायणगढ़ और लाडवा सीट से टिकट देने के पक्ष में है। करनाल सीट से बीजेपी पंजाबी समुदाय से उम्मीदवार उतार सकती है। वहीं हिसार विधानसभा सीट से सावित्री जिंदल और बादशाहपुर सीट से राव नरबीर को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के लिए बीजेपी की 29 अगस्त को बैठक आयोजित की जाएगी और इस बैठक के बाद यानी 30 अगस्त को पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किए जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गुरुग्राम में हरियाणा विधानसभा चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल थे। दो दिनों तक चली इस बैठक में 90 विधानसभा सीटों के लिए पैनल तैयार किए गए थे। इसके बाद हरियाणा के प्रभारी, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष की बैठक हुई। दो दिनों तक कई वरिष्ठ नेताओं ने इस लिस्ट को लेकर मंथन किया।
गौरतलब है कि बीजेपी को सबसे ज्यादा मंथन उन सीटों पर करना पड़ा, जहां विधायकों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर चल रही है और हिसार सीट पर भी इस बार कड़ा मुकाबला है। वहीं पिछले चुनाव में भाजपा ने जिनके टिकट काटे थे, उन्हें इस चुनाव में टिकट मिलने की संभावना है। बीजेपी ने पहली लिस्ट के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, जिसमें सीएम नायब सैनी, पूर्व मंत्री अनिल विज, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, भव्य बिश्नोई, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, श्रुति चौधरी, आरती राव, जेपी दलाल, सुभाष सुधा पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, कृष्णमूर्ति हुड्डा, आदित्य देवीलाल, डॉ. बनवारी लाल, मूलचंद शर्मा, अभय यादव और महिपाल ढांडा का नाम शामिल है।
Sunaina Chautala : चौटाला सरकार के विकास कार्य आज भी याद करते हैं लोग : सुनैना चौटाला