होम / हरियाणा में राजनीतिक हल-चल तेज, अब परिवारवाद को लेकर हो रही चर्चा

हरियाणा में राजनीतिक हल-चल तेज, अब परिवारवाद को लेकर हो रही चर्चा

• LAST UPDATED : August 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: विधानसभा चुनाव की तैयारी के चलते हरियाणा में घमासान मचा हुआ है। टिकट बंटवारे को लेकर राजनीति अब तेज हो गई है । विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दल परंपरागत जाति और समुदाय- क्षेत्र के अलावा नए समीकरणों पर भी विचार कर रहे हैं। सत्तरूण बीजेपी इस कोशिश में लगी हुई है कि हर हाल में तीसरी बार सत्ता को हासिल करना है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आरएसएस यानि की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी बीजेपी को एक सलाह दी है। और वह सलाह यह है कि मौजूदा मंत्री और सांसद के बेटे और बेटियों को टिकट दिया जाए। माना जा रहा है बीजेपी के इस फैसले से हरियाणा में बवाल मच सकता है।

  • हाई कमान तक पहुंचाई गई सीटों की लिस्ट
  • राव इंद्रजीत सिंह की बड़ी मुश्किलें 

Scholarship Scheme: अब बच्चे कर सकेंगे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, जानें डिटेल्स

हाई कमान तक पहुंचाई गई सीटों की लिस्ट

बीजेपी ने हरियाणा में सीटों को लेकर कई बैठकें की और बैठकों के बाद यह मंथन किया कि 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाए। लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिर बीजेपी किस-किस को टिकट देगी यह तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है। बीजेपी के आलाकमान को एक सूची सौंप दी गई है । जिसमें आवेदन किए गए कैंडिडेट्स के नाम है। आपको बता दे भाजपा के कुछ संभावित परिवारवादी उम्मीदवारों में सांसद धर्मवीर सिंह के बेटे मोहित पंघाल, कृष्णपाल गुर्जर के बेटे देवेंद्र गुर्जर, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव शामिल है ।

Haryana Election 2024: हरियाणा में नए गठबंधन का आगाज, ये पार्टियां मिलकर लड़ेंगी चुनाव

राव इंद्रजीत सिंह की बड़ी मुश्किलें 

सूत्रों के मुताबिक जानकारी आ रही है कि राव इंद्रजीत सिंह अपनी बेटी के लिए टिकट की मांग नहीं कर पाए हैं । जबकि स्क्रीनिंग कमेटी के बाकी सदस्यों और समर्थकों ने उन्हें सलाह दी है कि, वह अपनी बेटी का नाम लिस्ट में शामिल करें। खबर यह भी आ रही है कि वह पार्टी हाई कमान से थोड़ा नाराज चल रही है । दरअसल, उनकी बेटी को टिकट देने की मांग 2014 और 2019 में ठुकरा दी गई थी शायद इसीलिए राव इंद्रजीत ने दोबारा अपनी बेटी का नाम नहीं देना चाहते। इतना ही नहीं राम इंद्रजीत स्वतंत्र प्रभार के साथ मंत्री भी बनना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उन्हें यह मौका नहीं दिया ।

BJP Youth Membership Reception : कांग्रेस ने लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया, सिर्फ सब्जबाग दिखाए, इस्तेमाल करके छोड़ दिया : मुख्यमंत्री सैनी

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox