India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula-ITI Admission: हरियाणा की बड़ी खबर सामने आ रही,हरियाणा के छात्रों को मौका दिया जा रहा है अपना भविष्य सवारने का ।दरअसल, पंचकूला शहर के सेक्टर-14 स्थित आईटीआई में अभी 112 सीटें खाली हैं। यह उन छात्रों के लिए राहत भरी खबर है जिनका अभी तक दाखिला नै हुआ है । ITI ने बड़ा मौका देते हुए बताया कि बची हुई सीटों पर विद्यार्थी 31 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं। लेकिन खाली सीटों पर विद्यार्थियों को ऑफलाइन प्रवेश दिया जाएगा।
Chandipura Virus : देश में 20 वर्षों में चांदीपुरा वायरस का सबसे बड़ा प्रकोप
आईटीआई सेक्टर -14 की प्रिंसिपल गीता आर सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, कॉस्मोलॉजी की 13, फूड प्रोडक्शन की 32, जीईओ इन्फारमेटिक्स की 24, प्रिंटर की 9, सिलाई कढ़ाई की 10, और कैटरिंग की 24 सीटें अभी नहीं भरी हैं। इन सीटों को भरने के लिए एडमिशन को दुबारा ओपन किया गया है । उन्होंने एक जुमला फड़िया और कहा इसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दाखिला दिया जाएगा ।आपको बता दें 112 सीटों में से मंगलवार को सात विद्यार्थियों का एडमिशन हो चुका है । जिन छात्रों को दाखिला लेना है तो देरी ना करते हुए दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू कर दें।
मामा-भांजी में प्यार, फिर जमकर हुआ बवाल
इतना ही नहीं लकी इसी बीच एक और राहत की खबर आई है । दरअसल, आईटीआई की प्रिंसिपल गीता आर सिंह ने बताया इसमें छात्राएं अगर एडमिशन लेने तो उन्हें हरियाणा के पूरे डॉक्यूमेंट के साथ एडमिशन दिया जाएगा। और उनकी ट्यूशन फीस भी पूरी तरह से माफ कर दी जाएगी।आपको बता दें इस ही सत्र से छात्राओं की फीस माफ कर दी गई है। यह स्कीम केवल हरियाणा के लोगों के लिए ही है । अगर हरियाणा राज्य से बाहर के कोटे पर दाखिला विद्यार्थी लेंगे तो उन्हें दाखिले में 1500 रुपये फीस देनी अनिवार्य होगा।