होम / Jalandhar Crime News: सूर्या एन्क्लेव में युवती से छेड़छाड़ पर हंगामा, विरोध करने पर तीन लोग घायल

Jalandhar Crime News: सूर्या एन्क्लेव में युवती से छेड़छाड़ पर हंगामा, विरोध करने पर तीन लोग घायल

• LAST UPDATED : August 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Jalandhar Crime News: सूर्या एन्क्लेव सोसायटी में मंगलवार देर रात दो युवकों द्वारा एक युवती से छेड़छाड़ किए जाने पर विरोध करने वाले तीन लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। यह घटना तब हुई जब दो युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे और एक युवती पैदल वहां से गुजर रही थी। शराब के नशे में धुत युवकों ने युवती से छेड़छाड़ की, जिस पर स्थानीय निवासियों ने विरोध जताया। विरोध बढ़ने पर आरोपियों ने तलवारों और धारदार हथियारों से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

तीन लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला

सूर्या एन्क्लेव सोसायटी में मंगलवार देर रात दो युवकों द्वारा एक युवती से छेड़छाड़ किए जाने पर विरोध करने वाले तीन लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। यह घटना तब हुई जब दो युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे और एक युवती पैदल वहां से गुजर रही थी। घायलों में अमित गोयल, रुपेश गुप्ता और नरेश जैन शामिल हैं, जिन्हें रामामंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

घटना के बाद आरोपी फरार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे हथियारों के साथ धमकाते हुए दिख रहे हैं। इस घटना से स्थानीय निवासियों में रोष है और उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस को और सख्त कदम उठाने चाहिए।

kurukshetra News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की नई कार्यकारिणी गठित, भूपिंदर सिंह असंध बने प्रधान

Charkhi Dadri Accident News : दीवार के नीचे दबने से युवक की मौत

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT