India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024 :हरियाणा में कुछ ही दिन में मतदान होने वाले हैं। ऐसे में पार्टियां समझदार नेताओं को बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां सौंप रही हैं । अब कोन्ग्रेस्स ने भी कमर कस ली है और पार्टी के विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपीना शुरू कर दी है । ऐसे में में मध्य प्रदेश के कसरावद विधानसभा से कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है । दरअसल , इन्हे गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक यानी (ऑब्जर्वर) बनाया गया है।
मध्यप्रदेश की राजनीति में विधायक सचिन यादव के पिता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव का वर्चस्व है वहीं उनके भाई पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का पिछड़े वर्ग में अच्छा खासा प्रभाव है। मध्यप्रदेश में इस यादव परिवार का काफी बोल-बाला है। आपको बता दें सचिन यादव को यह जिम्मेदारी पिछड़े वर्ग और यादव समाज को अपने पाले में लाने के लिए दी गई है । जैसे ही सचिन यादव को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक बनाया गया वैसे ही निमाड़ अंचल के कांग्रेस नेताओं ने सचिन यादव को पर्यवेक्षक बनाने पर खुशी जाहिर की । ख़ुशी जाहिर करते हुए निमाड़ अंचल के कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस हाईकमान का आभार भी व्यक्त किया । हैरानी की बात यह है की सचिन को बड़ी जिम्मेदारी मिलते ही पद का असर देखने को भी मिल गया ।
सचिन यादव ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन मंत्री के.सी. वेणुगोपाल और हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वो जल्द ही गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर सभी 9 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे । जिन सीटों के कार्यकर्ताओं से सचिन मुलाकात करेंगे उनमे बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुड़गांव, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुनहाना शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम की सभी नौ विधानसभा सीटों में कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताना उनकी पहली जिम्मेदारी है ।उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर भारी बहुमत के साथ विजयी होगी। अब देखना यह है कि सचिन यादव अपनी जिम्मेदारी अच्छे से संभाल पाएंगे या नहीं ?
Nayab Singh Saini: कार छोड़ बैलगाड़ी चलाने लगे सीएम साहब, वीडियो वायरल