होम / India News Haryana Faridabad Adhiveshan Session Latest Update पहले के मुकाबले जागरूक हुई है जनता

India News Haryana Faridabad Adhiveshan Session Latest Update पहले के मुकाबले जागरूक हुई है जनता

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 12, 2021

India News Haryana Faridabad Adhiveshan Session Latest Update

संदीप पराशर, फरीदाबाद

 India News Haryana Faridabad Adhiveshan Session Latest Update

कार्यक्रम में राजेश नागर नेट में चर्चा करते हुए कहा कि पहले के मुकाबले शहर की जनता जागरूक हुई है। जिसका परिणाम यह रहा कि इस बार दिवाली के पर्व पर शहर के वासियों ने पिछले सालों के मुकाबले पटाखों को कम चलाया जिसका परिणाम यह रहा कि दिवाली वाले दिनों में प्रदूषण कम रहा।

Also Read : India News Haryana Faridabad Adhiveshan Session 2 Update शहर को सुंदर बनाने के लिए सभी लोग तत्पर

साथ ही यह भी कहा कि इस यह नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का ही परिणाम है कि इस बार किसानों ने भी पराली जलाने से परहेज किया तो वही स्वच्छ बनेगा फरीदाबाद के विषय पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि नगर निगम को बिना पक्षपात किए शहर में स्वच्छ अभियान चलाने चाहिए साथ ही तारीफ करते हुए कहा कि नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव के नेतृत्व में शहर में काफी बदलाव आया है।(India News Haryana Faridabad Adhiveshan Session Latest Update)

एचपीएससी के अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि स्वच्छ बनेगा फरीदाबाद जैसे अभियान को चलाना नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव का एक प्रशंसनीय कार्य है।(India News Haryana Faridabad Adhiveshan Session Latest Update) नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सुरेश चंद्र ने कहा कि उनके नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों से शहर की जनता का विश्वास नगर निगम के प्रति फिर से ज्यादा है साथ ही सुरेश चंद ने कहा कि स्वच्छ बनेगा फरीदाबाद जैसे अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित विभाग की भी जवाबदेही जवाबदेही तय होनी चाहिए साथ ही सरकार से इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने की भी बात कही।

 

Connect With Us: Twitter Facebook