पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections : हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस में टिकटों के आवंटन के लिए मंथन का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने गुरुवार को सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर विचार-विमर्श किया, जिनमें से लगभग 51 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए हैं जबकि 4 सीटों पर दो नाम आने के कारण सूची जारी नहीं की गई। अब संभावना है कि आज 4 सीटों पर भी एक-एक नाम फाइनल किया जाएगा, जिसके बाद लिस्ट जारी कर दी जाएगी। जिन सीटों पर पेंच फंसा है उनमेँ अंबाला शहर, हिसार और कलायत है।
गुरुवार रात दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजुदगी में सभी उम्मीवारों पर मंथन हुआ और फैसला किया गया कि जिन लोगों की रिपोर्ट सर्वे में सही नहीं है, उनकी टिकट बदल दी जाए।
सबसे हैरानी वाली बात यह है कि मनोहर सरकार में सीएम कार्यालय में रहे तीन लोग टिकट की दौड़ से बाहर हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में कुलदीप बिश्नोई के भाई दुड़ाराम व बेटे भव्य बिश्नोई, किरण की बेटी श्रुति चौधरी व इंद्रजीत की बेटी आरती की टिकट फाइनल है।
मालूम रहे कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ हुई बैठक में जो नाम फाइनल हुए हैं, उनमें माना जा रहा है कि सीएम नायब सैनी लाडवा से, नीलोखेड़ी से पूर्व सांसद अशोक तंवर के नाम पर चर्चा की गई है।
सूत्रों के अनुसार कलायत से एक बार फिर से कमलेश ढांडा पर दाव लगाया जा रहा है, कैथल से लीलाराम और वहींं तोशाम से श्रुति चौधरी को टिकट मिलने जा रही है। भिवानी से एक बार फिर घनश्याम सराफ को उम्मीदवार बनाया जा रहा है। उधर पलवल से गौरव गौतम, करनाल से जगमोहन, अटेली से आरती राव, कुरुक्षेत्र से सुभाष सुधा, अंबाला कैंट से अनिल विज, जींद से कृष्ण मिढ़ा, हिसार से कमल गुप्ता व सावित्रि जिंदल के नाम पर विचार हुआ है।
फतेहाबाद से दुड़ाराम, पृथला से डागर, महम से दीपक हुड्डा, सोहना से तेजपाल तंवर, लोहारू से जेपी दलाल, पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा, जगाधरी से कंवरपाल गुज्जर, मुलचंद शर्मा बल्भगढ़, बडखल से सीमा त्रिखा, बवानी खेड़ा से बिशंभर सिंह, महेंद्रगढ़ से रामबिलास शर्मा, नांगल चौधरी से अभय यादव, चरखी दादरी से सतपाल सांगवान, घरोंडा से हरविंद्र कल्याण, शाहाबाद से कृष्ण बेदी, पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता, रतिया से सुनीता दुग्गल, पानीपत शहर से संजय भाटिया और करनाल से जगमोहन आनंद के नाम शामिल हैं। बैठक में सर्वे को आधार बनाकर ही टिकट आंवटन पर जोर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चार से पांच मंत्रियों की टिकट काटी जा सकती है।
Haryana Congress : दो बार चुनाव हारने वालों को नहीं मिलेगी टिकट
Haryana Elections: CM फेस के लिए बड़ा ऐलान, अब कुमारी शैलजा को भी मिल सकता है टिकट