India News Haryana (इंडिया न्यूज), Himachal Rain : हिमाचल में माॅनसून के सक्रिय होने के चलते बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार रात और फिर शुक्रवार सुबह भी कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते लोगों की परेशानी लगातार बनी हुई है। एक तो बारिश और खराब मौसम के चलते भूस्खलन की संभावना लगातार बनी हुई है। वहीं प्रदेश के करीब 65 मार्ग यातायात के लिए बंद है जिसके चलते लोगों को सफर करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ जिला प्रशासन लोगों को लगातार अलर्ट कर रहा है कि ऐसे मार्गों पर सफर करने से बचें जहां पर भूस्खलन की संभावना व्यक्त की गई हो। सरकार से मिले आंकड़ों की बात करें तो शुक्रवार सुबह तक 65 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। इसके अतिरिक्त 60 बिजली ट्रांसफार्मर व 18 जल आपूर्ति स्कीमें भी बाधित हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में 5 सितंबर तक हल्की बारिश का दौर जारी रहने का पूवार्नुमान है। 2 सितंबर के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं गुरुवार रात को नयनादेवी में 66.8, जोत 24.4, नंगल डैम 16.4, भराड़ी 16.2, बिलासपुर 15.8, धर्मशाला 12.0, ऊना 13.0 व कांगड़ा में 10.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने मणिमहेश यात्रा मार्ग पर हड़सर से दुनाली पुल तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया तथा हाल ही में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्ग को तुरंत मुरम्मत करने वारे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दुनाली में अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर निर्मित लकड़ी के पुल को अधिक मजबूत व सुरक्षित बनाने तथा गुई नाला से लेकर डिबरी-तोष का गोठ दुनाली पुल तक के रास्ते में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त विभिन्न स्थानों को शीघ्र ठीक करने वारे भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : Ambala NH 152D पर सड़क में बने गड्ढे दे रहे हादसों को न्यौता
यह भी पढ़ें : Bhupinder Singh Hooda: ‘ये पुराना मामला है, मेरा…’, ईडी की कार्रवाई पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान