India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ruckus Over DJ In Jind : गांव ईंटल खुर्द में डीजे पर हुडदंग करने का विरोध करने पर घर में घुस हमला कर बाप व बेटे को घायल करने पर सदर थाना पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव ईंटल खुर्द निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका पड़ोसी गोबिंद गली मे देर रात तक डीजे बजा रहा था। जिस पर युवक हुडदंग कर रहे थे।
उसने विरोध किया तो आरोपित गाली गलौज पर उतर आए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो उन पर भी पथराव किया गया। पुलिस के जाते ही आरोपित उनके घर में घुस आए और हमला कर दिया। जिसमें उसे तथा उसके पिता को काफी चोटें आई। आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस ने विकास की शिकायत पर गोबिंद, धोली, प्रविंद्र, अमन, मक्खन, बाला, बरवाला निवासी विकास, सिवानी निवासी धर्मबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Palwal News: संदिग्ध हालत में युवती लापता, स्कूटी सवार युवक पर बहला-फुसला कर भगाने का आरोप
Sonipat Crime : सोनीपत में पूर्व सरपंच पर बाइक सवार तीन युवकों ने की फायरिंग, चार गोली लगी