होम / Male Students Bus Pass Facility : अब निजी बसों में छात्रों को भी मिलेगी बस पास की सुविधा

Male Students Bus Pass Facility : अब निजी बसों में छात्रों को भी मिलेगी बस पास की सुविधा

• LAST UPDATED : August 31, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  Male Students Bus Pass Facility : सहकारी परिवहन समितियों की बसों में (निजी बसों में )भी मेल पास मान्य होंगे। इसको लेकर विभाग ने पत्र जारी किया है। गाैरतलब है कि पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि सहकारी समिति की प्राइवेट बसों में बस पास वाले छात्रों को नहीं बैठने दिया जाता है।

इसके बाद हरियाणा राज्य परिवहन के अधिकारियों द्वारा दोबारा से पत्र जारी करते हुए पूर्व निर्देशों की पालना करने की हिदायत दी। जिसमें कहा गया है कि हरियाणा सरकार परिवहन विभाग के पत्र क्रमांक 30-2017 दिनांक 17- 2-2017 में निर्देश दिया गया है कि सहकारी परिवहन की बसों में निशुल्क व रियायती यात्रा करने बारे कहा गया है। जिसमें मेल छात्रों को 150 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री है। यदि कोई बस चालक इसमें लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Analysis Of Haryana Politics : ना तो कोई लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बना और ना ही कोई राजनीतिक दल लगा पाया हरियाणा में जीत हैट्रिक

AAP’s Election Campaign शुरू, जानिए कब, कहां होंगे दिग्गज नेताओं के रोड शो और रैलियां

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT