India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के केवल 12 घंटे बाद ही बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी, लेकिन अगर बार की जाए हरियाणा की तो यहां उम्मीदवारों की सूची का अब तक कुछ अता-पता नही। अब हरियाणा के सियासी गलियारों में यह चर्चा हो रही है कि आखिर अब तक बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट क्यों नही आई।विधानसभा चुनाव में अब केवल 1 महीना ही बाकी है और इस में बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट ना आना चर्चा का विषय है।
चुनाव से एक महीने पहले सवाल उठ रहे हैं कि बीजेपी अभी तक हरियाणा में उम्मीदवारों की सूची क्यों जारी नहीं कर पाई । जबकि हरियाणा में तो बैठक के बाद 12 घंटो के भीतर ही सूची जारी कर दी गई थी।आपको बता दें 25 अगस्त को दिल्ली में देर रात तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. यह बैठक जम्मू-कश्मीर में उम्मीदवारी तय करने के लिए बुलाई गई थी। बैठक में उम्मीदवार तय किए गए और 12 घंटे के भीतर उसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई।
इसी तरह की एक बैठक 29 अगस्त को हरियाणा को लेकर भी बुलाई गई। यह बैठक भी करीब उतनी ही देर चली, जितनी देर कश्मीर को लेकर हुई थी, लेकिन हरियाणा में बीजेपी ने बैठक के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की यह एक चिंता जनक विषय है । तो आइए जानते हैं कि आखिर बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की लिस्ट क्यों जारी नहीं कर पाई ।
हरियाणा के चुनावी अखाड़े में किसकी होगी जीत ? बीजेपी या कांग्रेस, जानिए पूरा समीकरण
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अभी करनाल सीट से विधायक हैं। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि नायाब सिंह सैनी अपनी सीट बदल सकते हैं।इसी विषय पर शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह बड़ौली ने भी बयान दे दिया है ।
बड़ौली ने कहना है कि मुख्यमंत्री लाडवा सीट से लड़ेंगे। इस बयान ने राज्य में सियासी गरमा गर्मी का माहौल है ।उसके बाद शाम को ही मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मैं करनाल से ही चुनाव लडूंगा। जिसके चलते मुख्यमंत्री ने करनाल में रोड शो भी किए। तो अभी यह ही तय नहीं है कि आखिर सैनी किस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
Male Students Bus Pass Facility : अब निजी बसों में छात्रों को भी मिलेगी बस पास की सुविधा
बीजेपी की लिस्ट जारी नहीं होने की एक यह भी वजह है कि, हरियाणा में 5 सितंबर से सभी 90 सीटों के लिए पर्चे भरे जाएंगे। और 12 सितंबर तक उम्मीदवार यहां पर नामांकन दाखिल कर सकते हैं। यानी अभी नामांकन दाखिल करने में यहां 12 दिन का वक्त बचा है।
Male Students Bus Pass Facility : अब निजी बसों में छात्रों को भी मिलेगी बस पास की सुविधा
आपको बता दें कश्मीर में जो लिस्ट जारी की गई थी, उसकी वजह नामांकन की तारीख ही थी। वहां पर नामांकन की तारीख में सिर्फ एक दिन का वक्त बचा था। हरियाणा में नामांकन की तारीख में अभी वक्त है, इसलिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही अभी यहां सूची जारी नहीं की है।
गृह मंत्री अमित शाह 1 सितंबर को हरियाणा के जिंद में रैली करने वाले हैं । जिसे लेकर चर्चाएं तेज हैं, साथ ही बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस रैली से पहले लिस्ट जारी कर नकारात्मक खबरों की वजह से मीडिया में नहीं रहना चाहती है।
आपको बता दें शाह जिंद की रैली के जरिए जाटों को रिझाने की कोशिश करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार पार्टी जाटों को अपने पक्ष में लाने के लिए इतनी बड़ी रैली कर रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जाटों को देशभक्त कौम बताया था। कहीं न कहीं इस बार जाट समुदाय का अच्छा खासा वोट बीजेपी को जा सकता है और खास तौर पर अमित शाह की रैली से और भी अच्छा प्रभाव पड़ सकता है ।
यही कुछ कारण है जिसकी वजह से सत्तारूढ़ बीजेपी ने अभी तक विधानसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की सूची अभी तक जारी नहीं की है। उम्मीद है कि ये सस्पेंस भी कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा और बीजेपी अपनी सूची जारी कर देगी।
Aam Aadmi Party अकेले लड़ेगी हरियाणा में चुनाव और जल्द घोषित होंगे : संजय सातरोड़िया