होम / Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट विवाद, स्क्रीनिंग कमेटी दो दिन और करेगी चर्चा

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट विवाद, स्क्रीनिंग कमेटी दो दिन और करेगी चर्चा

• LAST UPDATED : September 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी में अभी भी टिकटों को लेकर घमासान जारी है। दिल्ली में चार दिन से चल रही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लगभग दो दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा चुके हैं, लेकिन कुछ सीटों पर अभी भी मंथन जारी है। पार्टी को 90 सीटों के लिए कुल 2556 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिससे टिकट वितरण का काम और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।

दो दर्जन सीटों के लिए टिकट फाइनल

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अब तक करीब दो दर्जन सीटों के लिए टिकट फाइनल कर दिए गए हैं। इनमें नौ मौजूदा विधायक शामिल हैं। जिन 14 सीटों पर एकल नाम का पैनल बनाया गया है, उनमें से 13 नाम पुराने चेहरों के हैं जिन्होंने 2019 के चुनाव में पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था। इन नामों को अब केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा।

Haryana Mob Lynching:’इस तरह की घटना ठीक नहीं’ बीफ खाने के शक में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या पर नायाब सिंह सैनी ने दी प्रतिक्रिया

इन क्षेत्रों से नाम फाइनल

सिंगल नाम वाले पैनल में शामिल सीटों में रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लगभग तय है। इसी तरह रोहतक सीट से बीबी बत्रा, झज्जर से गीता भुक्कल, बेरी से रघुबीर कादियान, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, नूंह से आफताब अहमद, पुन्हाना से मोहम्मद इलियास, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह और बरौदा से इंदुराज भालू का नाम फाइनल किया गया है।

इन नामों की चर्चा

अंबाला की नारायणगढ़ सीट से मौजूदा विधायक शैली चौधरी और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा का टिकट भी लगभग तय है। इसके अलावा, बादली से कुलदीप वत्स, मुलाना से वरुण चौधरी, पंचकूला से चंद्रमोहन बिश्नोई और थानेसर से अशोक अरोड़ा का नाम भी फाइनल लिस्ट में शामिल है। महम सीट पर आनंद सिंह दांगी के बेटे के नाम की चर्चा चल रही है।

मांगे गए थे विधानसभा के लिए आवेदन

कांग्रेस ने जुलाई में विधानसभा चुनाव के लिए इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगे थे और अगस्त में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुई। टिकटों के लिए अत्यधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण एक या दो नाम शॉर्टलिस्ट करना पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। अब अगले दो दिनों में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी रहेगी, जिसमें अन्य सीटों के पैनल तैयार किए जाएंगे।

Government Jobs: युवाओं के लिए खुशखबरी, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में इन पदों के लिए निकली भर्ती