India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हाल ही में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रविवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ में रोड शो किया।रोड शो के दौरान हजारों की भीड़ उनके स्वागत के लिए पहुँची। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा ने बड़ी उम्मीदों से बीजेपी सरकार को चुना था, लेकिन बदले में हरियाणा वालों को सिर्फ धोखा दिया। मनीष ने यह भी कहा कि बीते 10 सालों में हरियाणा में स्कूल, नौकरियों और अस्पताल पर कोई काम नहीं किया गया। उन्होंने कहा अगर हरियाणा में केजरीवालसर्कार आती है तो इन सब चीजों पर कार्य होगा ।
इतना ही नहीं बल्कि मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा में केवल लोगों को आपस में लड़ाया हो और लूटने का भी काम किया है । बीजेपी पर इल्जाम लगाते हुए मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि दस साल लोग बीजेपी से दुखी रहे। हरियाणा के कोने-कोने की जनता अब बदलाव चाहती है। इस बार हरियाणा की जनता केजरीवाल को मौका देगी। हरियाणा और दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में काम शुरू होगा।
Devender Babli : कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद टूटने के बाद देवेंद्र बबली थामेंगे भाजपा का दामन
बीजेपी की आलोचना के साथ-साथ मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के तारीफों के पल बांधते हुए कहा कि, आपने सभी को मौका देकर देखा है। इस बार एक मौका हरियाणा के लाल केजरीवाल जी को देकर देखें। उन्होंने यह भी कहा किआपके पास बड़े-बड़े नेता आएंगे, झूठे वादे करेंगे, झूठे दिलासे देंगे लेकिन स्कूल-अस्पताल बनाना, मुफ्त बिजली और रोजगार देना तो केजरीवाल जी को ही आता है। उन्होंने कहा कि रोड शो में इतनी मात्रा में लोगों को देखकर लगा कि जैसे पूरा शहर केजरीवाल जी की सोच के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए सड़कों पर उतर आया है।