CM Manohar Lal
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़
किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने डीसी व पुलिस अधीक्षक से इस बारे रिपोर्ट तैयार करने बारे कहा है ताकि किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को शीघ््ता से वापस लिया जा सके ।
मुख्यमंत्री ने यह बात प्रशासनिक सुधार विभाग की रविवार को हुई 15वीं बैठक में कही। बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि उन मामलों पर उचित कदम उठाया जाएगा, जो पहले ही अदालत में हैं।तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद करीब सालभर से दिल्ली की सीमा पर जमे किसानों की वापसी शुरू होने के एक दिन बाद खट्टर का यह निर्देश केंद्र केआया है। किसानों ने कृषि कानूनों की वापसी के साथ प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा दर्ज मामलों को बिना शर्त वापस लेने की मांग की थी। (CM Manohar Lal)
तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने पिछले महीने दूसरी मांगों के साथ किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने पर भी सहमति जताई थी। इसके जवाब में खट्टर ने कहा कि सभी संबंधित जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी इस बात की रिपोर्ट तैयार करेंगे कि किसानों के खिलाफ दर्ज कितने मामलों को तत्काल वापस लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो मामले अदालत में चले गए हैं, उनपर भी उचित कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री खट्टर ने किसान आंदोलन के दौरान मरे किसानों के परिवारों को मुआवजा देने के सवाल पर उचित कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूची किसानों द्वारा दी गई है, जिनका सत्यापन पुलिस द्वारा की जाएगी। उन्होंने किसानों द्वारा प्रदर्शन खत्म करने के फैसले का स्वागत किया है। बंद टोल बूथों को जल्द ही दोबारा खोला जाएगा। (CM Manohar Lal)
Also Read : Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021 जानिए, मिस यूनिवर्स बनने के बाद क्यों रोने लगी हरनाज कौर संधू