होम / Haryana Weather Update: आज हरियाणा में झमाझम बारिश के आसार, बरसात ने फिर एक बार पकड़ी रफ़्तार

Haryana Weather Update: आज हरियाणा में झमाझम बारिश के आसार, बरसात ने फिर एक बार पकड़ी रफ़्तार

• LAST UPDATED : September 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: आज सुबह-सुबह हरियाणा के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। सोमवार सुबह भी आसमान पर बादल छाए रहे। इस दौरान चली हवा ने ठंडक का अहसास करवाया। हरियाणा में मौसम सुहावना होने से लोगों को कई दिन से पड़ रही उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली। हरियाणा में तेज बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। अगर बात की जाए सोमवार की तो शाम तक धुप और बादलों का आना जाना लगा रहा।कभी धूप तो कभी बादल छाए रहे।

  • यमुनानगर में हुई तेज बारिश
  • जानिए कैसा रहेगा तापमान

Haryana Police: हरियाणा पुलिस का सब-इंस्पेक्टर और वकील रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

यमुनानगर में हुई तेज बारिश

एक तरफ बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं, दूसरी तरफ कई क्षेत्राें में लोगों को इससे परेशानियाँ झेलनी पड़ी। इस दौरान जिले में औसतन 10 एमएम बारिश दर्ज की गई।वहीं बारिश के कारण शहर की कई गलियों में पानी भरा गया और गंदगी भी होने लगी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी शहर की निचली कॉलोनियों में हुई । हालांकि बारिश ज्यादा न होने से कुछ देर में पानी उतर गया, लेकिन इससे कच्ची गलियों में कीचड़ और गन्दगी हो गई।

Haryana Election 2024: BJP में बाहरी उम्मीदवारों का हो रहा विरोध, टिकट बंटवारे पर चल रही बहस, शाह भी अड़े जिद पर

जानिए कैसा रहेगा तापमान

तेज बारिश होने के कारण हरियाणा में आज के तापमान में अछि खासी गिरावट देखने को मिली। दरअसल, मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक हरियाणा में आज न्यूनतम तापमान 26.91 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 32.17 सेल्सियस रहने की उम्मीद है। यमुनानगर की स्थति देखते हुए कहा जा सकता है कि आज भी हरियाणा में कई जगह तेज बारिश हो सकती है या बादल छाए रह सकते हैं।

Dushyant Chautala का भाजपा निशाना ”अब तक तो कहते थे वो 400 पार, नेता लेने पड़ रहे हैं जेजेपी से उधार” 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT