होम / Aryan Mishra Murder: ‘गौ-रक्षकों को किसने दिया गोली मारने का अधिकार’, बेटे के हत्या के बाद पिता का सवाल

Aryan Mishra Murder: ‘गौ-रक्षकों को किसने दिया गोली मारने का अधिकार’, बेटे के हत्या के बाद पिता का सवाल

• LAST UPDATED : September 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aryan Mishra Murder: फरीदाबाद में आर्यन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने दावा किया है कि यह गौ-रक्षा से जुड़ा मामला नहीं है। एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है, और अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 23 अगस्त को हुई इस घटना में आर्यन को दो गोलियां लगी थीं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

पिता ने दुख व्यक्त कर उठाए सवाल

आर्यन के पिता सियानंद मिश्रा ने दुख व्यक्त करते हुए सवाल उठाया कि गौ-तस्करी के शक में किसी को गोली मारने का अधिकार किसने दिया? उन्होंने कहा कि उनका बेटा आर्यन मिश्रा 12वीं का छात्र था और किसी से उसका कोई विवाद नहीं था। सियानंद ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सवाल किया कि क्या मोदी सरकार ने गाय तस्करी के शक में किसी को गोली मारने का अधिकार दिया है?

Haryana Election: ‘भाजपा ने मान-सम्मान दिया’, कांग्रेस में शामिल न होने पर बोले रणजीत चौटाला

गाड़ी में हुई आर्यन की मृत्यु

घटना के दिन आर्यन अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में था। आरोपियों, जिनके नाम सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा और आदेश हैं, उस रात गाय तस्करों पर नजर रख रहे थे। जब उन्होंने आर्यन की गाड़ी को रुकने के लिए कहा, तो गाड़ी नहीं रुकी। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी का पीछा किया और गोली चला दी, जिससे आर्यन की मौत हो गई।

गौ रक्षा के नाम पर हो रहीं हिंसक घटनाएं

इस हत्याकांड ने गौ-रक्षा के नाम पर हो रही हिंसा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आर्यन के पिता ने कहा कि वे अपने बेटे की मौत के लिए न्याय चाहते हैं और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका परिवार शांतिप्रिय है और किसी तरह के विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है। अब पुलिस की जांच पर नजरें टिकी हैं कि इस मामले में दोषियों को कब और कैसे सजा मिलती है।

Congress Candidates List : कल हो सकती है कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी : बाबरिया