होम / Haryana Road Accident: हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर

Haryana Road Accident: हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर

• LAST UPDATED : September 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Road Accident: हरियाणा के जींद में एक खतरनाक सड़क हादसा हो गया । दरअसल, जींद के नरवाना में श्रद्धालुओं से भरी एक वैन को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। वैन में बैठे तीर्थयात्रियों में से तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल घायलों का नरवाना के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है

  • जानिए पूरा मामला
  • पुलिस ने दी जानकारी

Rao Narveer Singh की अमित शाह से मुलाकात के बाद उनके घर में आतिशबाजी हुई, आखिर क्यों मनाया जश्न?

जानिए पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम को कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव से करीब 15 लोग एक कार द्वारा राजस्थान के गोगामेड़ी धाम में पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे। ये घटना देर रात 12 बजे की है । जब श्रद्धालुओं से भरी वैन नरवाना के बिरधाना गांव के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार गड्ढे में गिर गई और पलट गई। और कई लोगों की जान चली गई।

Babaria Statement On Alliance : गठबंधन पर हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया का ताजा बयान

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद राहगीरों ने सवार लोगों को वैन से बाहर निकालने की कोशिश की और नरवाना थाना सदर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।एक पुलिसकर्मी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नरवाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इनमे से 6 मृतकों को पहचान कर ली गई है जबकि बाकी दो मृतकों को अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि जिस ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी थी उसे पुलिस कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Former Minister Anil Vij : दुष्यंत ने सीएम को कहा कटी पतंग, विज बोले अपनी पार्टी को देखें इनके तोते उड़ कर भाग रहे 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT