होम / Haryana Election 2024: इन बड़े नेताओं ने बदला मन, बीजेपी का नहीं छोड़ेंगे साथ, शाह से हुई मुलाकात

Haryana Election 2024: इन बड़े नेताओं ने बदला मन, बीजेपी का नहीं छोड़ेंगे साथ, शाह से हुई मुलाकात

• LAST UPDATED : September 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा वैसे ही राजनीतिक हलचल तेज हो रही है। जहाँ एक तरह हरियाणा के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर से बीजेपी से टिकट न मिलने पर कांग्रेस में शामिल होने की बात कही तो वहीं दूसरी ओर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी कांग्रेस में शामिल होने की चेतावनी दे डाली थी।हालांकि बाद में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते दोनों ने अपना मन बदल लिया और बीजेपी में ही बने रहने का फैसला लिया।

  • इन नेताओं ने बदला मन
  • अमित शाह से हुई मुलाकात

Haryana Assembly Election: राजनितिक हलचल हुई तेज, राहुल गांधी से मिले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया

इन नेताओं ने बदला मन

उम्मीदवारी के लिए चल रही रेस के बीच मंगलवार को दिल्ली में कई बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हुए। बादशाहपुर से टिकट नहीं मिलने की आशंका के चलते पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की चेतावनी तक दे डाली। जैसे ही इस खबर से बवाल मचा वैसे ही उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिलने के लिए बुला लिया। वहीं बिजली व जल मंत्री रणजीत चौटाला के भी कांग्रेस में शामिल होने की कवायद चल रही थी। बाद में रणजीत चौटाला ने भी अपना मन बदल लिया और कहा कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं।

Ambala: पहले किया दिवार में होल, फिर लुटे लाखों के जेवर, चोरों की ऐसी चाल देख रह जाएंगे दंग

अमित शाह से हुई मुलाकात

पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर ने अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीरों को भी साझा किया और पोस्ट में कहा कि , “आज देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह जी से दिल्ली में मुलाकात हुई। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जी के दिशा निर्देश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।” इस पोस्ट से साफ़ जाहिर है कि राव नरबीर ने अपना मन बदल लिया है और बीजेपी में बने रहने का फैसला किया है ।

Ram Rahim Furlough Ends : 21 दिनों की फरलो के बाद आज फिर सुनारिया जेल पहुंचेगा डेरामुखी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT