India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: मानसून के मौसम में भारत के कई हिस्सों में इस साल तेज बारिश देखने को मिली ।ऐसे में हरियाणा में भी अच्छी-खासी बारिश हुई । लेकिन अगर बात करें आज की यानी गुरूवार, 5 सितंबर की तो,आज पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में हुई बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट भी देखने को मिली है। जैसा की आप सभी जानत हैं कि आज टीचर्स डे है और ऐसे में मानसून एक्टिव हो जाना जैसे सोने पर सुहागा ।
आपको बता दें कई दिनोंसे हरियाणा के कई जिलों में हल्की सी बौछार देखने को मिल रही थी। साथ ही धुप और बादलों की आवाजाही भी लगी हुई थी। ऐसे में अब मौजम विभाग के अनुसार आज हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारश की संभावना जताई जा रही है । वहीं इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है ।
मौसम विभाग इ अनुसार आज हरियाँ में बारिश के आसार हैं साथ ही मौसम ठंडा भी रहने वाला है। अगर बात की जाए आज के तापमान की तो हरियाणा में आज का न्यूनतम तापमान 26.34 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। (आईएमडी) के मुताबिक दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। और अधिकतम तापमान 30.93 सेल्सियस रहने की उम्मीद है।वहीं अगर कल के मौसम को देखा जाए तो हरियाणा में कल का न्यूनतम तापमान 27.25 सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान 33.93 सेल्सियस दर्ज किया गया था।
Minister Mahipal Dhanda : भाजपा अपने विकास कार्यो के दम पर बनाएगी तीसरी बार सरकार : महिपाल ढांडा